
गिरिडीह :होली के दिन भी गिरिडिह के धरती पुत्र आंदोलन पर बैठे रहे गिरिडीह अभिलेखागार से बगैर रिश्वत दिये रजिस्टर टू की प्रति और खतियान का नकल दिलवाने की मांग को लेकर गिरिडीह अम्बेडकर चौक पर किसान मंच के बैनर तले जारी अनिश्चितकालिन धरना होली के दिन भी जारी रहा।जंहा अबुआ सरकार के सभी मंत्री, विधायक, विपक्षी पार्टियो के विधायक अपने अपने घरों, मुहल्लों में परिवार और सगे संबधियों के साथ जशन पूर्वक मिठे पकवानों के साथ होली का त्यौहार मना रहे है। वहीं धरती पुत्र कहे जाने वाले अपने परिवार और गांव घर से दूर महज भष्टाचारीयों के रैवये के कारण धरना स्थल पर ही रंग गुलाल लगा कर होली पर्व मना कर सरकार को भष्टाचार का आईना दिखा रहे।धरना कार्यक्रम में जिले के दर्जन भर से ज्यादा किसान होली महापर्व पर भी सरकार और जिला प्रशासन से अपनी मांगो को लेकर अरजू विनती करते नजर आये।

विज्ञापन
धरना कार्यक्रम का अध्यक्षता कर रहे किसान मंच के संयोजक सह अधिवक्ता अवधेश सिंह ने कहा की झारखंड की अबुआ की सरकार किसान हित की बात करती है।लेकिन किसान अभिलेखागार से मात्र बगैर रिश्वत के रजिस्टर टू और खतियान की प्रति मांग रहे है।उसमें ही राज्य सरकार और जिला प्रशासन का हाथ पांव फूलने लगा है।उन्होंने कहा की गिरिडीह जिले के सरकारी महकमे में भष्टाचार की जड़े इतनी गहरी हो चुकी है कि जिले के विधायक और अधिकारी भी एक छोटे से कार्यालय के चपरासी पर कारवाई नहीं कर पा रहे है।


---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

