
गावां : प्रखंड स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पिहरा में मंगलवार को वैक्सीनेशन की सफलता को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया गया।बैठक में मुख्य रूप से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी चन्द्रमोहन प्रसाद एवं प्रभारी एमओ प्रदीप राम उपस्थित थे।

विज्ञापन
बैठक में क्षेत्र में वैक्सीनेशन में गति लाने को लेकर व्यापक विचार विचार विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए चन्द्रमोहन प्रसाद ने कहा कि क्षेत्र में इस समय काफी संख्या में लोग वैक्सीन से वंचित हैं।कोरोना से बचाव हेतु वैक्सीन लगवाना अत्यंत आवश्यक है।समाज के प्रबुद्ध लोग अपने आसपास के क्षेत्रों में लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें जिससे कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सके।
कहा कि प्रखंड में प्रतिदिन कैंप लगवाकर मुफ्त वैक्सीन लगवाया जा रहा है। अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठाते हुए अपने आपको सुरक्षित करें। मौके पर मनोज कुमार गुप्ता, विशेश्वर साव, नरेश प्रसाद यादव, नागेश्वर साव, छोटू प्रसाद यादव, महेश साव, नरेश साव, नागेन्द्र वर्णवाल ,अजय कुमार गुप्ता, मो. सद्दाम, विजय साव एवं दीपु कुमार समेत कयी उपस्थित थे।