RJD नेता कैलाश यादव के हत्या का मुख्य आरोपी हथियार के साथ गिरफ्तार, लम्बे समय से पुलिस कर रही थी तलाश
बेंगाबाद : थाना क्षेत्र के मोतिलेदा निवासी सह आरजेडी नेता कैलाश यादव हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी को बेंगाबाद पुलिस ने धर दबोचा है। हत्याकांड के प्राथमिकी अभियुक्त मुकेश राय को पुलिस ने एक देसी कट्टा और 4 कारतूस के साथ झुपो देवी कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया। शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर डीएसपी संजय राणा ने मुकेश राय की गिरफ्तारी की पुष्टि की। इस संबंध में संजय राणा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी मुकेश राय के पास से पुलिस ने लोडेड कट्टा के साथ ओप्पो कंपनी का मोबाइल, एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है।
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार मुकेश राय पर बेंगाबाद थाना और जमुरिया थाना में भी कई अपराधिक मामले दर्ज है। प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ अनिल सिंह समेत बेंगाबाद थाना प्रभारी भी मौजूद थे।