
धनवार : गुलाब चक्रवात का काफी प्रभाव गिरिडीह जिले में देखने को मिल रहा। तेज हवाओं के साथ लगातार बारिश हो रही हैं। वहीं भारी बारिश से कई जगहों में पेड़ और मकान गिर गए हैं।
धनवार प्रखंड के गरजासारण में भी एक मिट्टी का घर ढह गया। हालांकि गनीमत रही कि वक्त रहते परिवार मकान से बाहर निकल गया। जिससे बड़ी अनहोनी टल गई और कोई जनहानि नहीं हुआ। क्षतिग्रस्त हुआ घर मोहम्मद शमसुद्दीन अंसारी का है। चक्रवात के कारण लगातार बारिश घर झेल नहीं सका और धराशाई हो गया।

विज्ञापन
घटना में शमसुद्दीन के दो मवेशी गंभीर रूप से चोटिल हो गए। घर ढह जाने से अब शमसुद्दीन के सामने मुसीबत आ गई है। शमसुद्दीन स्थानीय प्रशासन और प्रतिनिधियों से मदद की मांग कर रहे हैं।