
गिरिडीह : कृषि कानून के विरोध में लगातार विपक्षी दलों का आंदोलन जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को महागठबंधन दल के झामुमो, कांग्रेस और आरजेडी के द्वारा शहर के अम्बेडकर चौक पर एक दिवसीय धरना दिया गया. इस दौरान नेताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर भड़ास निकालते हुए कृषि कानून को वापस लिए जाने की मांग की. धरना के बाद शिष्टमंडल के द्वारा राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी उपायुक्त को सौंपा गया. ज्ञापन के जरिये राष्ट्रपति से इस ओर ध्यान देने की मांग की गई है.

विज्ञापन
मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि केंद्र की सरकार केवल अपने कॉर्पोरेट मित्रों के हितों में निर्णय लेकर, कानून बनाकर, उन्हें लाभ पहुँचाने की नियत से देश की जनता पर बोझ थोपने का काम कर रही है. इसके विरोध में आंदोलन जारी है.
वहीं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा ने कहा कि किसानों के आंदोलन के समर्थन में धरना दिया जा रहा है. कहा कि जिस देश का राजा व्यापारी हो उस देश की जनता भिखारी होती है. इसे प्रधानमंत्री ने करके दिखाया है. कहा कि देश को अम्बानी अडानी के हाथ में थोप दिया गया है. सरकार यदि कानून को वापस नहीं लेती है तो आंदोलन जारी रहेगा.