तिसरी : प्रखंड अंतर्गत बेलवाना पंचायत के कोदईबांक सिरसिया में सोमवार की शाम दिनेश मुर्मू की 14 वर्षीय पुत्री सविता मुर्मू मिट्टी के दीवार गिरने से दबकर घायल हो गई. घटना के बाद परिजनों द्वारा आनन-फानन में घायल सविता को 108 एंबुलेंस सेवा से तिसरी स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया. जहां प्रभारी डॉक्टर रंजीत कुमार और डॉक्टर महेश्वरम ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना को लेकर बच्ची के दादा ने बताया कि कच्चे मकान को तोड़कर पक्की करने के लिए सविता कच्ची दीवार को तोड़ रही थी. तभी अचानक दिवार धंस जाने से वह दब गई और अस्पताल लाने के दौरान उसकी मौत हो गई.
बताया जाता है कि सविता के परिवार में आठ बहने हैं. जिसमें तीसरे नंबर पर सविता थी. घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
रिपोर्ट – चन्दन भारती