गिरिडीह : वन परिसर विभाग देवरी की टीम ने गुप्त सुचना पर छापेमारी कर बीते शनिवार की देर रात तिसरी थाना क्षेत्र के धावाटांड़ जंगल से एक ढिबरा लदा ट्रेक्टर जप्त किया है।हालांकि अंधेरे का फायदा उठा टैक्टर चालक फरार हो गया। इस संबंध में वन परिसर पदाधिकारी अभीमित राज ने बताया कि वन क्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार को सूचना मिली कि तिसरी क्षेत्र से अवैध ढिबरा का परिवहन किया जा रहा है उनके निर्देश पर एक टीम गठित कर देर रात धावाटांड जंगल में छापेमारी अभियान चलाकर एक ढिबरा लदा ट्रेक्टर जप्त किया गया।
वहीं ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया।मामले को लेकर विस्तृत छानबीन कि जा रही है जांचोपरांत दोषी चिन्हित लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि इस तरह के कृत्य को किसी भी कीमत पर नहीं बक्सा जायेगा और भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। छापेमारी टीम में वन विभाग के कर्मी नीरज कुमार पांडेय,राहुल कुमार और अमर विश्वकर्मा शामिल थे।