
गावां : गावां पटना मुख्य पुल पर जल निकासी का रास्ता बंद होने से पुल पर जमा बारिश का पानी को निकाल दिया गया है। बता दें कि गत 23 जून को समृद्ध समाचार चैनल पोर्टल के जल निकासी का रास्ता हुआ बंद, पुल पर जमा बारिश का पानी, बढ़ी परेशानी’ शीर्षक के साथ प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गई थी। खबर पर बलहारा भाया खेरड़ा सड़क निर्माण करवा रही एमएंडएस कंपनी के सुपर वाइजर ने उसे गंभीरता से लिया और जेसीबी मशीन से पुल पर जमा बालू कंकर को साफ करा दिया।

विज्ञापन
हालांकि पुल पर अधिक मात्रा में बालू कंकर जमा होने के कारण उसमें मजदूर को भी लगाया गया है। जहां एक-एक जल निकासी रास्ता को साफ किया जा रहा है। जिससे बारिश का पानी स्वतः निकल सके। इधर, एमएंडएस कंपनी के सुपर वाइजर कुंदन सिंह ने कहा कि पुल पर जल निकासी का रास्ता बंद होने से बारिश का पानी जमा हो गया था। जिसे जेसीबी मशीन से साफ कराकर बारिश के पानी को निकाला जा रहा है। शीघ्र ही उक्त पुल पर बारिश से उभरी गड्ढे को भी भरने का प्रयास किया जाएगा। अभी सड़क निर्माण का कार्य जारी है। सड़क निर्माण कार्य पूरा करने के दौरान पुल पर रंग-रोगन भी किया जाएगा।