
किया परिजनों के हवाले
सरिया : विक्षिप्त युवक के लोडेड मालगाड़ी के वैगन में सवार होने की सूचना पर हजारीबाग रोड रेलवे सुरक्षा बल ने घायलावस्था में बरामद कर लिया. इस बाबत रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि धनबाद से चौधरी बांध स्टेशन मास्टर को सूचना दी गयी कि कोयला लोडेड मालगाड़ी के आठवें वैगन के बफर में गोमो में एक विक्षिप्त युवक चढ़ गया है.

विज्ञापन
सूचना के बाद चौधरी बांध स्टेशन में मालगाड़ी को रोक कर आरपीएफ स्टाफ द्वारा खोजबीन की गयी, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी. इसके बाद मालगाड़ी के वहां से रवानगी के बाद पूर्वी केबिन में युवक घायलावस्था में मिला. जिसे हजारीबाग रोड पोस्ट लाकर प्राथमिक उपचार किया गया. घायल युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है. उसकी पहचान रांची निवासी 31 वर्षीय दीनानाथ भगत के रूप में की गयी. इसके बाद सुरक्षा बल के द्वारा सूचना दिए जाने पर युवक की मां रूपण भगत व् भाई हृदयनाथ भगत पोस्ट पर आये. जहां सत्यापन के बाद युवक को परिजनों के हवाले कर दिया गया.
युवक को पाकर परिजन खुश नज़र आए एवं युवक के बरामद होने पर परिजनों ने रेलवे सुरक्षा बल को धन्यवाद ज्ञापन किया.