
गणतंत्र दिवस पर जे. आर. जी बैंक गिरिडीह क्षेत्रीय कार्यालय में किया गया झंडोतोलन
गिरिडीह : 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जे०आर०जी० बैंक गिरिडीह क्षेत्रीय कार्यालय में भी क्षेत्रीय प्रबंधक बिजय प्रकाश के द्वारा झंडा फहराया गया। इस बाबत श्री प्रकाश ने अपने भाषण में कहा कि सबसे पहले मैं देश के उन सभी महान नेताओं और स्वतंत्रता सेनानियों को सलाम करता हूं और श्रद्धांजलि अर्पित करता है जिन्होंने अपने जीवन का बलिदान दिया, ताकि हम एक लोकतांत्रिक राष्ट्र में रह सकें। इन लोगों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। हम सभी देश का 74 वां गणतंत्र दिवस मनाने के लिए एकत्र हुए हैं। 26 जनवरी के दिन ही भारत में संविधान लागू हुआ था। संविधान सभी देशवासियों को उनके अधिकारों और कत्तर्व्य से रू-ब-रू कराता है। भारतीय संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है।

विज्ञापन
उन्होंने कहा कि संविधान पूरे देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम करता है। इसके साथ ही यह सभी नागरिकों को कानून के सामने एक समान होने का अधिकार भी देता है।
इस अवसर पर जे०आर०जी बैंक के अमित कुमार, अभिषेक कुमार, अमलेश कुमार, प्रवीण कुमार हैप्पी, परमदीप सिंह, तन्मोय कुंडु, जय प्रकाश सिंह, नवीन चंद्र राय, अशोक वर्मा, आशा सिन्हा, उत्तम कुमार मिश्रा, संजना जायसवाल, सुकृति कुमारी, प्रदिप्तो हलधर, सुभाष चंद्रा, खुशबू कुमारी, रामलाल मंडल, तुपलाल बैठा, बबलु दास, अजय कुमार समेत अन्य कई गणमान्य उपस्थित थे।


---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

