लगाई जल्दी ढूंढने की गुहार
गिरिडीह : जिले के जमुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत जेरूवाडीह चचघरा निवासी देवनंदन प्रसाद वर्मा का 15 वर्षीय पुत्र अमित कुमार शनिवार की शाम से लापता है। वहीं आज चार दिन होने को हैं लेकिन अबतक उसके बारे में कोई जानकारी निकल कर सामने नहीं आई है। अमित के लापता हो जाने से परिजन परेशान हैं। जमुआ थाना में आवेदन देने के बाद परिजनों ने पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा को भी आवेदन सौंपकर लापता अमित को ढूंढने की मांग की है।
परिजनों का कहना है कि शनिवार की शाम 4 बजे अमित कुमार कॉपी खरीदने जाने की बात कहकर काला जींस, घी कलर का टीशर्ट और लाल रंग के हवाई चप्पल पहनकर द्वारपहरी बाजार के लिए निकला था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। मामले में 4 दिन गुजर जाने से परिजन परेशान हैं और अविलंब अमित के ढूंढने की मांग कर रहे हैं।