परिवार में पसरा मातम
तिसरी : थाना क्षेत्र के नारोटांड गांव में केंदू के पेड़ से गिर कर से एक बच्चे की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार साजन कुमार केंदू का फल खाने के लिए पेड़ पर चढ़ा था। जहाँ से वह असंतुलित होकर जमीन पर गिर पड़ा। जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट लगी।
घटना के बाद परिजन आनन-फानन में उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सक जैनेंद्र ने उसका प्राथमिक उपचार कर स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह रेफर कर दिया। इसी बीच गिरिडीह ले जाने के दौरान रास्ते में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं गांव में भी मातम है।