
गिरिडीह : 14 वीं वित्त आयोग में लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर कार्यरत अमृत मंडल बुधवार को ड्यूटी जाने के दौरान सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। घायलावस्था में उन्हें सदर अस्पताल लाकर उपचार करवाया गया।

विज्ञापन
घायल कर्मी ने बताया कि ड्यूटी के लिए वो डुमरी प्रखंड कार्यालय जा रहे थे। इसी दौरान बाइक का संतुलन बिगड़ जाने से दुर्घटना के शिकार हो गए। बताया कि ग्रामीण विकास विभाग, पंचायत राज्य के उप सचिव का एवं 31 मई को उपायुक्त द्वारा पत्र आया है कि 30 जून से इनलोगों की संविदा आधारित नौकरी चली जायेगी। इसी बात का टेंसन उनके दिमाग में चल रहा था जिसके कारण दुर्घटना हो गई। कहा कि दुर्घटना में लगा चोट तो कुछ दिन में भर जाएगा मगर नौकरी जाने से परिवार का भरण पौषण कैसे होगा। कहा कि इससे वे मानसिक तनाव में है।
इधर घटना की सूचना पर झारखंड राज्य लेखा लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर संघ सदस्य सदर अस्पताल पहुंचे और घायल अमृत से जानकारी ली। मौके पर सदस्यों ने सरकार से मांग करते हुए अपनी सेवा को पंचायत राज में समायोजित करते हुए स्थायी करने की बात कही।


---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

