
गावां : थाना क्षेत्र के अमतरो में उल्टी होने से एक 15 वर्षीय किशोरी की मौत इलाज के दौरान हो गई। बताया जाता है कि अमतरो निवासी जयनंदन रविदास के 15 वर्षीय पुत्री बबीता कुमारी को देर रात अचानक उल्टी होने लगी। इसपर परिजन उन्हें आनन फानन में गावां अस्पताल लाकर भर्ती कराया।

विज्ञापन
प्राथमिक उपचार के बाद आयुष चिकित्सक डॉ काजिम खान ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। डॉ काजिम खान ने बताया कि किशोरी का पूरा शरीर ठंडा हो गया था। इससे किशोरी को विषैले जीव काटने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।