
गावां : थाना क्षेत्र के गदर में नहाने के दौरान तालाब में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि धनेपुर निवासी मो निजाम का 15 वर्षीय पुत्र मो आशिक शनिवार को अपने दोस्तों के साथ बकरी चराने के बाद नहाने के लिए तालाब गया था जहां मो आशिक नहाने के दौरान गहरा पानी में डूबने लगा। इसपर अन्य दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे बचा नहीं पाए और इसकी सूचना ग्रामीणों को दी।

विज्ञापन
सूचना पर परिजन और ग्रामीण स्थल पर पहुंचे और खोजबीन करने लगे। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने उसे तालाब से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, घटना के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है।