
गावां : गावां प्रखंड के सेरूआ पंचायत स्थित सिमरा पाताल शमशान घाट में मनरेगा ठेकेदारों द्वारा टीसीबी का निर्माण करा दिया गया है। जिसे लेकर बुधवार को स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए डीसी को लिखित आवेदन देते हुए शिकायत करने की बात कही है।

विज्ञापन
मौके पर उपस्थित ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सिमरा पाताल स्थित शमशान घाट का स्थानीय ग्रामीण लंबे अर्से से प्रयोग कर रहे हैं। और ऐसे में मनरेगा ठेकेदारों व स्थानीय मुखिया की मिलीभगत से वहां टीसीबी का निर्माण करा दिया गया है। ऐसे में उन्हे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी ठेकेदार द्वारा उक्त शमशान घाट में दो डोभा का निर्माण करा दिया गया था जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत मुखिया से भी की थी। मगर उन्होंने सिर्फ आश्वासन दिया कि उसे भरकर वापस समतल करा दिया जायेगा। जबकि ऐसा नहीं कर के अब वहां टीसीबी का निर्माण करा दिया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि ऐसे में शव जलाने व दफनाने को लेकर उनके साथ काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसके लिए वे अब उपयुक्त को लिखित शिकायत करने वाले हैं। बता दें कि इसके पूर्व भी सेरूआ पंचायत से मनरेगा योजना को लेकर काफी गड़बड़झाला सामने आया था। जिसकी जांच टीम द्वारा किया गया था। लेकिन अभीतक कोई कार्रवाई नहीं हुआ है।
इधर, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भीम रविदास ने बताया कि अगर शमशान घाट में टीसीबी का निर्माण किया गया होगा तो जल्द ही निर्माण किए गए टीसीबी को भरवा दिया जाएगा। वहीं प्रभारी बीडीओ संतोष प्रजापति से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा जांच कर दोषियों पर उचित कार्रवाई किया जाएगा।