
बेंगाबाद : थाना क्षेत्र के घुटिया में सोमवार की सुबह मॉर्निंग वॉक को निकले शख्स को टैंकर ने कुचल दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक घुटिया निवासी 40 वर्षीय मो खुदूस थे।

विज्ञापन
मिली जानकारी के अनुसार मो खुदूस फुटवाल खिलाड़ी थे। रविवार की सुबह वे मॉर्निंग वॉक को निकले थे। इसी दौरान मधुपुर की ओर से आ रहे एक ऑयल टैंकर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा। सभी का रो-रो कर बुरा हाल है।