कोलकाता से लौट रहा था वापस
गिरिडीह : जिले के धनवार प्रखण्ड क्षेत्र स्थित नयकाडीह गांव निवासी दिलीप यादव की संदिग्ध स्थिति में बस के अंदर मौत हो जाने का मामला सामने आया है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार युवक 2 दिन पहले रोजी रोटी की तलाश में कोलकाता गया था.
इधर मामले को लेकर परिवर्तन बस के कन्डेक्टर मुन्ना प्रसाद यादव ने बताया कि युवक कोलकाता से बस का टिकट लेकर धनवार प्रखण्ड के बलहारा आ रहा था. धनवार पहुंचने पर सवारियों के उतरने के लिए आवाज लगाया तो सवारियों ने बताया की एक युवक सीट पर अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है. इसके बाद जब नजदीक से देखा तो उसकी सांसे नहीं चल रही थी. इसके बाद धनवार थाना पुलिस को मामले की सूचना दी.
इधर सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस के जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.