
गावां : गावां प्रखंड स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पिहरा में सोमवार को अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सोशल डिस्टेंस के तहत विद्यालय के मैदान में आचार्यों व शिशु भारती के चयनित छात्रों ने सूर्य नमस्कार व योगाभ्यास किया। मौके पर विचार व्यक्त करते हुए आचार्य राजेन्द्र विश्वकर्मा ने कहा कि सूर्य नमस्कार एक ऐसा व्यायाम है जिसमें पूरे शरीर को स्फूर्ति व ताकत मिलती है।
मौके पर कमलकिशोर सिंह, राधेश्याम एवम प्रमोद कुमार श्यामसुंदर सिंह एवम चंचला देवी समेत कई उपस्थित थे।


---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

