
गावां : सिमरिया के पोषण सखी हेमंती देवी की आकस्मिक निधन से पोषण सखियों में शोक लहर है। पोषण सखी हेमंती देवी के आकस्मिक निधन पर प्रदेश अध्यक्ष सोनी कुमारी यादव समेत प्रदेश के तमाम पोषण सखी संघ ने गहरा शोक प्रकट किया है।

विज्ञापन
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सोनी कुमारी यादव ने कहा है कि पोषण सखी हेमंती देवी का आकस्मिक निधन पर पूरे प्रदेश के पोषण सखी संघ शोक में डूबा हुआ है। पोषण सखी हेमंती देवी अपने पीछे 3 बच्चे को छोड़ गई है। जिसका भरण पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है।
उन्होंने कहा कि सरकार से उचित मुआवजा व उसके परिजनों की नौकरी की मांग पोषण सखी संघ की प्रदेश इकाई करती है। सोनी कुमारी यादव ने कहा कि 7 माह से पोषण सखी को मानदेय नहीं मिल पाया है जिसके कारण राज्य के कई पोषण सखी आर्थिक स्थिति से जूझ रहे हैं, लेकिन सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा ऐसे में पोषण सखी आंदोलन के बाध्य होगी।