
जमुआ-चितरडीह मुख्य मार्ग के कारोडीह में मंगलवार की सुबह सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक जमुआ थाना क्षेत्र के लताकी गांव का 26 वर्षीय ललन गिरी था।
घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार पचंबा थाना क्षेत्र के बिशनपुर निवासी इंतजार आलम और ताराटांड़ थाना क्षेत्र का बुधन किस्कू एक ही बाइक पर सवार होकर जमुआ की ओर जा रहा था। वहीं ललन गिरी जमुआ से गिरिडीह की ओर आ रहा था। इसी दौरान कारोडीह में दोनों बाइक के बीच आमने सामने की टक्कर हो गई। घटना में ललन गिरी की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि इंतजार आलम और बुधन किस्कू घायल है। दोनों घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जमुआ लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने दोनों को गिरिडीह रेफर कर दिया।

विज्ञापन
वहीं पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया है।