
तिसरी : तिसरी थाना अंतर्गत कलवा नदी पुल के पास चढ़ाव में रविवार देर शाम को टेम्पू बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक चालक कुलदीप राय गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर जोरदार रहने से टेम्पू व बाइक दोनों सड़क पर पलट गई। मौके पर कलवा नदी की ओर आ रहे कन्हैया सिंह ने सड़क पर घायल कुलदीप को एम्बुलेंस को बुलाकर तिसरी अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टर ज्ञानेंद्र कुमार ने घायल की स्थिति नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार कर गिरिडीह रेफर कर दिया।

विज्ञापन
बताया जाता है कि रविवार को तिसरी में साप्ताहिक बाजार लगता है। मिली जानकारी के अनुसार बाजार से सब्जी वगेरह खरीदारी कर कुलदीप मोहन चौक जा रहा था इसी दौरान टेम्पो से उसकी आमने सामने की टक्कर हो गई। घटना के बाद टेम्पू चालक फरार हो गया।वहीं घटना की सूचना पर तिसरी पुलिस ने घटना स्थल पहुंच कर दोनों वाहन को कब्जे में लिया है।