
पुलिस लापता भाईयों के तलाश में जंगलों में चला रही है सर्च अभियान
तिसरी : थाना के पदनाटांड़ गांव के लापता अंशु कुमार व चंदन बरनवाल के खोज के लिये तिसरी व लोकाय थाना पुलिस लगातार बिहार के खैरा थाना क्षेत्र के जंगल व गांवो का खाक छान रही है।रविवार से ही डीएसपी मुकेश महतो दोनो भाइयों की तलाश में बिहार कुच किए हुए है।पुलिस लापता भाईयो के कोल डिटेल भी खंगाला रही है।इसके बाद भी अब तक कोई सुराग पुलिस को नही मिला सकी है।लेकिन पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही इस मामले की खुलासा कर लिया जायेगी।लापता भाईयों के तलाश के लिए तिसरी के थाना प्रभारी पीकू प्रसाद,लोकाय थाना प्रभारी पप्पू कुमार सहित दर्जनों पुलिस बल डीएसपी मुकेश महतो के नेतृत्व में खैरा थाना पुलिस के सहयोग से गरही,बदलाडीह जंगल में सर्च अभियान चलाया।

विज्ञापन
पुलिस संदेहास्पद लोगो की पहचान कर कड़ी पूछताछ भी कर रही है।वही गरही डेम में मिली पर्स को लेकर पुलिस जांच में जुटी है।इधर लापता भाइयों की संदर्भ में दो बातें तिसरी बाजार में जोरो से चर्चा पर है।कहा जा रहा है कि लापता अंशु कुमार ने तिसरी बाजार के कथित कुछ व्यपारियों से कर्ज ले रखा था।जिसका कर्ज चुका नही पाने पर व्यपारियों के पास घर को गिरवी के तौर पर एग्रीमेंट कुछ दिनों पहले की गई थी। पुलिस इस पहलू पर भी गहन जांच कर रही है।