
गिरिडीह : केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल – डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी कम कर मूल्य घटाने के बाद अब राज्य सरकार से वैट घटाए जाने की मांग की जाने लगी है। हालांकि भाजपा शाषित राज्यों में तो वैट घटाकर जनता को राहत दी गई है। मगर गैर भाजपा शाषित राज्यों में सरकार द्वारा वैट में कमी नहीं की गई है। वहीं अब गैर भाजपा शाषित राज्यों में भाजपा द्वारा सरकार से वैट कम कर जनता को राहत दिए जाने की मांग की जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को भाजपा जिला कमिटी द्वारा राज्य सरकार के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंप वैट कम कर पेट्रोल- डीजल के मूल्य को कम किये जाने की मांग की गई।

विज्ञापन
मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष महादेब दुबे ने कहा कि केंद्र की तर्ज पर राज्य की हेमंत सोरेन सरकार वैट कम कर जनता को राहत देने का काम करें।
वहीं किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिलीप वर्मा ने कहा कि अन्य राज्य में सरकार द्वारा जैसे छूट दी गई है। वैसे छूट झारखंड सरकार भी दें, ताकि आम आवाम को राहत मिल सके।