बिहार में की जा रही थी स्प्रिट की सप्लाई, उत्पाद विभाग ने कार्रवाई कर बस स्टैंड से किया जब्त, एक गिरफ्तार
गिरिडीह : बिहार राज्य में शराब बंदी है. लेकिन इसके बावजूद वहां अवैध रूप से शराब की खेप भेजने या नकली शराब में प्रयुक्त होने वाली सामग्रियों को भेजने का अवैध धंधा लगातार जारी है. हालांकि इन मामलों में उत्पाद विभाग और पुलिस कार्रवाई भी करती रहती है. ऐसे ही एक मामले का खुलासा गुरूवार को उत्पाद विभाग ने किया है. इस मामले में विभाग के द्वारा कार्रवाई कर एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया है.
मामले को लेकर उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति सहरसा का दिलीप कुमार श्रीवास्तव है. कहा कि लगातार सूचना प्राप्त हो रही थी कि गिरिडीह जिले से होकर कुछ लोगों द्वारा अवैध स्पीड की स्मगलिंग की जा रही है. सड़क मार्ग के जरिए स्प्रिट को बिहार ले जाया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर उत्पाद निरीक्षक विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में बस स्टैंड में घेराबंदी कर 3 जरकिन में 90 लीटर स्प्रिट जब्त किया गया. वहीं इस मामले में एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है.
श्री कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है. साथ ही इसके मुख्य सरगना का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि अवैध नकली शराब का सेवन न करें यह जानलेवा हो सकता है.
कार्रवाई में उत्पाद विभाग के अजय कुमार सिंह, सुरेंद्र यादव, भीम लाल महतो, वरुण राय, नंद किशोर द्विवेदी, नवल किशोर, सुबोध प्रसाद सिंह, सुरेंद्र राय आदि शामिल थे.