
गावां : प्रखंड स्थित पटना-डोरंडा मुख्य पथ पर बेन्ड्रो गांव के समीप सोमवार को एक खाली ट्रक ने बाइक सवार पिता पुत्री को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से उसे चलत चिकित्सा वाहन के माध्यम से गावां सीएचसी लाया गया। जहां डॉ हब्बीबुलह खान ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दोनों को सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया।
बताया जाता है कि जमुआ निवासी 45 वर्षीय सुरेश रविदास व उनकी पुत्री प्रतिभा कुमारी दोनों राजधनवार से डॉक्टर से उपचार करवाकर गावां आ रही थी। तभी गावां की ओर से तेज रफ्तार में जा रही एक खाली ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

विज्ञापन
बता दें कि सुरेश रविदास विगत पांच वर्षों से गावां में रहकर राजमिस्त्री का काम करता है। घटना के बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने ट्रक का पीछा कर घंघरीकुरा के पास ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ लिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना गावां थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर अपने कब्जे में लिया।