
गावां : कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए राज्य सरकार द्वारा 38 घंटा के लगाए गए वीकेंड लॉकडाउन को लेकर बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। प्रखंड के गावां, माल्डा एवं पिहरा के मुख्य बाजारों में शनिवार के शाम से ही सभी दुकानें बंद रही। सिर्फ दवा, दूध आदि की दुकानें खुली हुई थी।

विज्ञापन
वीकेंड लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार पेट्रोलिंग किया जा रहा था। थाना प्रभारी सूरज कुमार स्वयं सिविल ड्रेस में गश्ती करते नजर आए।