लोगों की सेवा ही हमारा धर्म है – मनोहर बग्गा
सरिया (गिरिडीह): नोवेल कोरोना वायरस महामारी (कोविड- 19) को लेकर लॉकडाउन के दौरान कोई भी परिवार भुखा न रहे. इसको लेकर बुधवार को “बाबा नानक राहत सेवा” श्री गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटि द्वारा सरिया के पंदनाटांड(बागोडीह),बिरहोर कोलॉनी(रैहाटांड),काला पत्थर बिरहोर टंडा,कोशी के केंजिया में मल्होर व अन्य कई इलाकों में सेवा दी गई. इस दौरान लोगों को दाल, सरसो तेल, बिस्किट, साबुन, धनीया, मिर्च, हल्दी, सेव, संतरा, पावरोटी व अनेक खाद्य सामान सिख समुदाय द्वारा भेंट किया गया.
इस दौरान बिरहोर कोलॉनी में गुरुद्वारा कमिटी के निवेदन पर सेवा के दौरान बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह व माले नेता संदीप जयसवाल भी मौजूद रहे. मौके पर विधायक श्री सिंह ने कहा कि ऐसी विकट परिस्थितियों में देश के हर हिस्से से सिख समाज लोगों की मदद में तत्पर है. वहीं श्री गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटि सरिया के प्रधान सरदार मनोहर सिंह बग्गा, सरदार सिमरन सिंह, राजेन्द्र मखिजा, विशाल गंभीर, संजय सलुजा व विक्की आजमानी ने कहा कोविड- 19 को लेकर लॉकडाउन में उत्पन्न हुई महामारी में लोगों को जरुरत के सामान की कमी न हो इसको लेकर प्रबंधक कमिटि ने निर्णय लिया ओर जरुरतमंद लोगों में अनाज व फल भेंट किया. उन्होंने यह भी कहा की आगे भी सिख समुदाय के लोगसेवा में हाजीर रहेंगे.
इस राहत सेवा में मुख्य तौर पर गुरुद्वारा के ज्ञानी सुशील सिंह, राहुल गंभीर, बाबु सिंह, लक्की सोनी,दीपक सोनी, कुंदन विश्वकर्मा, आशु सलुजा, विक्की सोनी आदि मौजूद थे.