
तिसरी : गायत्री चेतना मंच तिसरी के द्वारा “आपके द्वार पहुंचा हरिद्वार” कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा तिसरी चौक से गम्हरियाटांड होते हुए चिलगिलि मोड़ तक धूमधाम से पहुंची। इस दौरान गायत्री परिवार से जुड़े लोगों ने ग्राम वासियों को हर हर गंगे घर-घर गंगे कार्यक्रम के प्रति जागरूक किया।

विज्ञापन
मौके पर अखिल विश्व गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता हरी यादव ने कहा कुंभ का जल अमृत समान माना जाता है, लेकिन करोना काल के कारण लोग कुंभ तक नहीं पहुंच पा रहे हैं जिसे देखते हुए अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा 10 लाख घरों तक कुंभ का गंगाजल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।
शोभायात्रा में कारू बरनवाल, गीता देवी, महेश बरनवाल, सौदागर पंडित, कैलाश यादव, पूनम बरनवाल, प्रमिला देवी, रीना देवी, कंचन देवी, कोलेश्वर सिंह समेत काफी संख्या में गायत्री परिवार से जुड़े लोग शामिल हुए।