जंगल में अवैध उत्खनन कर क्वार्ज़ पत्थर की हो रही चोरी
गिरिडीह : जिले के मुफ्फसिल थाना स्थित कोइमारा में अवैध रूप से सफेद क्वार्ज़ पत्थर उत्खनन कर जमबाद स्थित शिवम आयरन एंड स्पोंज फैक्ट्री में खपाए जाने का मामला सामने आया है। वहीं इस मामले में गुप्त सूचना पर वन क्षेत्र के रेंजर एस के रवि के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर गुरुवार की रात को पत्थर लोड ट्रैक्टर को जब्त किया है।हालांकि कार्रवाई के दौरान ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकला। जब्त ट्रैक्टर में लोड पत्थर की अनुमानित कीमत 50 हजार बताई जा रही है।
इस बाबत वन उप परिसर पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि रेंजर एस के रवि ने निर्देश पर गठित टीम जब छापेमारी करने पहुंची तो चालक फैक्ट्री गेट के पास खड़े ट्रैक्टर को लेकर भगाने लगा और फिर कुछ दूरी पर जाकर वह कूद कर मौके से भाग निकला। जब्त पत्थर लोड ट्रैक्टर खूबलाल साव का है। इस मामले में ट्रैक्टर मालिक और फैक्ट्री प्रबंधन पर वन अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
छापेमारी टीम में वन उप परिसर पदाधिकारी मनीष कुमार, सुमित कुमार सिंह, रमेश टुडू, चंदन कुमार, एंथनी हेंब्रम, नीरज उपाध्याय शामिल थे।