
राजीव कुमार सिन्हा बने मुख्य संयोजक

विज्ञापन
गिरिडीह : शास्त्री नगर मोहल्लवासियों द्वारा रविवार देर शाम को दुर्गा मंडप परिसर में आमसभा की बैठक कर दुर्गा पूजा आयोजन उपसमिति का गठन किया गया। दुर्गा मंडप प्रबंधन समिति के वरिष्ठ संरक्षक सत्यनारायण प्रसाद की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में दुर्गा मंडप की नियमावली के प्रावधानों के मुताबिक दुर्गा पूजा आयोजन उपसमिति के पदाधिकारियों का चयन किया गया। आमसभा ने सर्वसम्मति से पूजा समिति के पूर्व सचिव और अधिवक्ता राजीव कुमार सिन्हा को मुख्य संयोजक के रूप में चयनित किया। इनके साथ दीपक बरनवाल को उप संयोजक, डॉ आर के राणा को कोष प्रभारी एवं दीपक अग्रवाल को सह कोष प्रभारी बनाया गया। दुर्गा मंडप प्रबंधन कमेटी के सचिव रीतेश सराक ने बताया कि शास्त्री नगर में हर साल बड़ी धूमधाम से दुर्गा पूजा का आयोजन होता आ रहा है। इस साल भी पूजा आयोजन की व्यवस्था और सुचारू संचालन के लिए दुर्गा मंडप प्रबंधन कमेटी के अंतर्गत पूजा उपसमिति के प्रभारियों का चयन किया गया है। प्रबंधन कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि नवचयनित मुख्य संयोजक की अगवाई और मार्गदर्शन में पूजा के बेहतर आयोजन के लिए कई नए लोगों एवं युवाओं को अलग-अलग प्रभार सौंपा जाएगा। बैठक में उपस्थित कई सदस्यों ने दुर्गा पूजा के बेहतर आयोजन के लिए कई सुझाव दिए। आमसभा की बैठक में दुर्गा मंडप प्रबंधन समिति के सभी पदाधिकारी, संरक्षक सदस्यगण, सदस्यगण एवं बड़ी संख्या में शास्त्री नगर मोहल्लावासी उपस्थित थे।

---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

