
चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद

विज्ञापन
गिरिडीह : जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के डुमरी कोनार गेट के समीप होटल पार्क लाइन के बाहर खड़ी स्कार्पियो वाहन की चोरी का ममाला प्रकास में आया है।स्कार्पियो वाहन की चोरी की पुरी वारदात होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।बोकारो से सर्वे करने के लिए आए एक कंपनी के कर्मियों ने शनिवार की रात्रि होटल में रुके थे।और रात के वक्त पार्किंग से चोरों ने स्कार्पियो वाहन टपा दिया।वाहन मालिक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। चोरी की घटना की सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चोरों तक पंहुचने में जुटी है।
इस संबध में गाड़ी मालिक त्रिभुवन पांडेय ने बताया कि वह शनिवार को वे अपने चालक के द्वारा गाड़ी भेज थे, रात चालक व अन्य लोग होटल पार्क लाइन में रुके और गाड़ी होटल के बाहर ही खड़ी कर दी थी, जब रविवार की सुबह जाने के लिए चालक होटल से निकला तो गाड़ी गायब थी।