गिरिडीह : बेंगाबाद थाना इलाके के सोनबाद में रविवार को रफ़्तार का कहर टूटा और एक स्कार्पियों अनियंत्रित होकर पलट गयी. घटना में स्कॉर्पियो की टक्कर से 2 मवेशी की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि वाहन में सवार 4 युवक घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवकों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया.
मिली जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो में सवार होकर युवक तेज रफ़्तार में खंडोली घूमने जा रहे थे. इसी दौरान यह घटना हो गयी. मामले की सूचना मिलते ही बेंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें घटना में कई लोग बाल बाल बच गए. वरना बहुत बड़ी अनहोनी हो सकती थी.