तिसरी : संत मैरी उच्च विद्यालय तिसरी में गुरुवार को सशस्त्र सीमा बल E कंपनी 35 द्वारा असिस्टेंट कमांडेंट अर्जुन मलिक के नेतृत्व में कक्षा 8 और 9 के विद्यार्थियों को सेना में कैसे भर्ती होना है उसकी जानकारी दी गई। कक्षा 8 में 120 कक्षा 9 में 130 छात्र छात्राओं को इस बाबत पूरी जानकारी दी गई।
इस मौके पर स्कूल में टॉप करने वाले 10 छात्र छात्राओं को स्कूल बैग का वितरण भी किया गया। जिन बच्चों को पुरस्कृत किया गया उनमें अरविन्द हांसदा, शिव कुमार टुडू, राजदेव बास्के, मोनिका मुर्मू, निशांत मरांडी समेत अन्य बच्चों के नाम शामिल है।