तिसरी : प्रखंड में इन दिनों अवैध रूप से बेशकीमती पेड़ों की कटाई विभाग के नाक के नीचे से हो रही है। वहीं अधिकारी इस मामले में खुद को अनीभिज्ञ बता रहे हैं। मामला प्रखंड के खटपोक पंचायत स्थित वन विभाग के कार्यालय से करीब 4 सौ मीटर की दूरी का है। जहां कलवा नदी के पास जंगलों से इन दिनों बेख़ौफ़ सखुआ पेड़ काटकर कोदईबांक के रास्ते तिसरी मुख्य मार्ग होते हुए अन्यत्र भेजा जा रहा है।
विभाग को जब इस बात की सूचना मिली तो वनरक्षी प्रियेश विश्वकर्मा व पवन यादव मौके पर पहुंचे और कटे पेड़ को जब्त कर कार्यालय लाया।
मिली जानकारी के अनुसार भारी संख्या में यहां पेड़ों की कटाई के बाद आसपास के आरा मील में कटाई कर लकड़ियों को खपाने का काम किया जा रहा है।
इधर इस मसले पर वनरक्षी प्रियेश विश्वकर्मा का कहना है कि दोषियों को चिन्हित किया जा रहा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।