
गावां : गावां प्रखंड स्थित पिहरा पूर्वी पंचायत के बड़ा मानपुर सड़क विगत दिनों हुई वर्षा के पूरी तरह से कीचड़मय में तब्दील हो गया है। इससे आने जाने वाले राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के मौसम में यह सड़क पूरी तरह कीचड़मय हो जाता है। जिससे यहां के ग्रामीणों को आवाजाही में काफी दिक्कतें होती है। उक्त सड़क में जगह जगह जलजमाव हो जाने से पैदल चलना भी दूभर हो गया है।

विज्ञापन
कई बार लोग इस कीचड़नुमा सड़क में फंसकर सड़क दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क निर्माण की मांग को लेकर कई बार मुखिया से भी समस्याओं से अवगत कराया गया है। लेकिन अभीतक कोई पहल नहीं हो पाया है। ग्रामीणों ने डीसी से उक्त गांव में पीसीसी सड़क निर्माण की मांग की है।