गिरिडीह : लॉकडाउन के मद्देनजर रोटरी गिरिडीह की तरफ से रविवार को 2 सौ परिवार को घर-घर जाकर राशन, साबुन, फिनायल का वितरण किया. बताया गया कि मुजिबडीह, अंदुडीह, चकटांड और कल्याणडीह में आज वितरण किया गया. वहीं अलग-अलग गांवों में जाकर 13 सौ परिवार के बीच बांटे जाने की योजना है. सदस्यों ने कहा कि जरूरत पड़ी तो संख्या बढ़ाई जाएगी.
बताया कि कोई घर में भूखा न रहे इसके लिए रोटरी गिरिडीह की टीम घर घर जा कर सुनिश्चित कर रही है कि किसको ज्यादा जरूरत है. ये मुहिम पूरे गिरिडीह जिले में चलेगी जिसके तहत 5 किलो आटा, 2 kg आलू, साबुन, फिनायल, मास्क और ग्लव्स का वितरण होगा. इस मुहीम को सफल बनाने में अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, सचिव मनीष तरवे, बिजय सिंह, संतोष पोद्दार, शम्भू जैन, शिव प्रकाश बगेड़िया, प्रकाश सहाय, राजू बगेड़िया, प्रशांत बगेड़िया, सुमित बगेड़िया, अभिषेक जैन आदि लगे हुए हैं.