
गिरिडीह : लॉकडाउन के दरम्यान जिलाप्रशासन के साथ-साथ कई सामाजिक संस्था व संगठन जरूरतमंदों के मदद में लगी हुई है। इसी कड़ी में मंगलवार को रोटरी गिरिडीह के सदस्य ने 6नम्बर, 18 नम्बर और भीखमाडीह पहुंचे और आटा, साबुन, फिनायल का 2 सौ पैकेट जरूरतमंदों के बीच वितरण किया।

विज्ञापन
बताया गया कि इन इलाकों में दिहाड़ी मजदूर, घर पर काम करने वाली दाई, कोयला बेचकर जीवन यापन करने वाले बहुत से निर्धन लोग रहते हैं। जिनके बीच खाद्यान्न का वितरण किया गया।अनाज वितरण मौके पर रोटरी की ओर से विजय सिंह, राजेश जालान, संतोष गोयनका, संतोष पोद्दार, विकाश बगेड़िया, प्रशांत बगेड़िया, मुन्ना सेठी व स्थानीय वार्ड पार्षद कमल सिंह मौजूद थे।

---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

