IND vs SL 3rd T20I: तीसरे टी-20 में भारत को 6 विकेट से शानदार जीत मिली. भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर दिखाया कि उनके अंदर कितनी काबिलियत है. अय्यर ने नाबाद 45 गेंद पर 73 रन की पारी खेली, भारत के इस बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ तीनों टी-20 में अर्धशतक जमाकर अपनी बल्लेबाजी का लाजवाब जलवा दिखाया. दूसरी ओर भारतीय गेंदबाजों ने भी अच्छी गेंदबाजी की और श्रीलंका को 146 पर रोकने में सफल रहे. भारत की यह जीत काफी मायने में अहम रही है. एक ओर जहां रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के शोएब मलिक के रिकॉर्ड को तोड़ा तो वहीं, दूसरी ओर टी-20 इंटरनेशनल में भारत की यह लगातार 12वीं जीत है.
बता दें कि भारत के कप्तान रोहित अब टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित से पहले मलिक के पास यह रिकॉर्ड था. शोएब ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 124 मैच खेले थे. अब रोहित के नाम 125 मैच हो गए हैं. इस मामले में तीसरे नंबर पर मोहम्मद हफीज हैं, हफीज ने 119 मैच खेले हैं, इसके अलावा इयोन मॉर्गेन ने इंग्लैंड की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में 115 मैच खेले हैं. बांग्लादेश के महमुदुल्लाह ने 113 मैच खेले हैं. बता दें कि रोहित टी-20 क्रिकेट में 100 मैच खेलने वाले भी पहले भारतीय क्रिकेटर हैं.