
गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र के व्हट्टी बाजार से चोरी हुए मोंगिया स्टील के छड़ लोड मिनी ट्रक को पुलिस ने बरामद कर लिया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने ड्राइवर समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. डीएसपी संजय राणा ने मंगलवार को पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी.

विज्ञापन
उन्होंने बताया कि शिकायत पर कांड संख्या 123/ 21 दर्ज कर उनके नेतृत्व में थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी, पुलिस अवर निरीक्षक अमरजीत कुमार सिंह ने अनुसन्धान शुरू किया. इसके बाद टीम ने पहले खाली 407 वाहन को बरामद किया. फिर गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर चोरी हुए 5.31 टन छड़ में से ढाई टन छड़ उसरी नदी से बरामद किया.
बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में वाहन चालक मोहलीचुवा निवासी महावीर पासवान, छोटू यादव और सुनील यादव शामिल है. वहीं 3 अभी भी फरार है जिसकी गिरफ़्तारी के लिए लगातार पुलिस टीम लगी हुई है.