
गावां : गावां में एक कार्यक्रम का आयोजन कर अटल बिहारी वाजपेयी जी का जयंती मनाया गया। गावां बाजार स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय और गावां थाना मोड़ के पास सासंद प्रतिनिधि भगवान दास बरनवाल के आवास के समक्ष भाजपा कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर अटल बिहारी वाजपेयी जी का 97वां जयंती पर उन्हें नमन किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय, वंदे मातरम, अटल बिहारी बाजपेयी जिंदाबाद आदि नारे भी लगाए।

विज्ञापन
कार्यकम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर, 1924 को हुआ था। आज उनकी 97 वीं जयंती है। उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन मां भारती के नाम कर दिया था। उनका जन्म वर्तमान मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था। कविताओं के जरिये अपने विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भी वे जाने जाते हैं। कार्यक्रम में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने अटल जी के आदर्शों को आत्मसात करने की बात कही।
मौके पर सांसद प्रतिनिधि भगवानदास बरनवाल, जिप सदस्य राजेन्द्र चौधरी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह, बनारस सिंह, पुक्कू सिंह, अजीत शर्मा, ललित पांडेय, विकास जॉनी, शंभु सिंह, जीतू सिंह, रोहित कुमार, ललन चौधरी, कांग्रेस यादव समेत कार्यकर्ता उपस्थित थे।

---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

