गिरिडीह : नगर निगम में गुरुवार को एक बैठक कर निगम क्षेत्रों में हुए सैनिटाइजेशन कार्यों की समीक्षा की गई। इसके साथ ही आगे की रणनीति तय की गई। बैठक में मेयर सुनील पासवान, डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ, नगर आयुक्त अनिल कुमार राय समेत सफाई विभाग के लोग शामिल थे।
बताया गया कि कोरोना को लेकर निगम पूरी तरह से सतर्क है। लगभग 70 प्रतिशत इलाकों को सैनिटाइज किया जा चुका है। वहीं शेष बचे हिस्सों को भी सैनिटाइज करने की तैयारी की जा रही है।
डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ ने बताया कि बचे हुए इलाके ऐसे हैं जहां बड़ी गाड़ियों का जाना सम्भव नहीं है। ऐसे में उन इलाकों के लिए निगम छोटे वाहन की व्यवस्था कर रहा है। ताकि हर जगह सैनिटाइजेशन हो सके। उन्होंने कहा कि शहर में फॉगिंग का कार्य भी जारी है। वहीं जिला प्रशासन के तरफ से उपलब्ध कराए गए खाद्यान्न को सभी पार्षदों को उपलब्ध करवा दिया गया है। वार्डों में खाद्यान्न ठीक से बट रहा है या नहीं इसकी भी समीक्षा की जा रही है। कहीं भी अनियमितता होगी तो कार्रवाई की जाएगी।