गिरिडीह : लंबे अंतराल के बाद झारखंड सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के बाद गिरिडीह में भी विद्यालय पूर्ण रूप से खुल चुके हैं। वहीं कोरोना के मद्देनजर जरूरी एहतियात के साथ विद्यालयों में आवश्यक सावधानियां बरती जा रही है। शहर के सिरसिया स्थित बीएनएस डीएवी, हरसिंगरायडीह स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल गिरिडीह, कोलडीहा स्थित किरण पब्लिक स्कूल, धरियाडीह स्थित ओपन माइंड ए बिरला प्ले स्कूल, बरगंडा स्थित बीएसएम स्कूल समेत अन्य विद्यालयों में भी बुधवार से नियमित कक्षा शुरू हो गई। वहीं इन विद्यालयों में गाइडलाइंस का सख्ती से अनुपालन किया जा रहा है।
कक्षा शुरू होने पर दिल्ली पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष ऋषि सिंह सलूजा, निदेशक त्रिलोचन सिंह सलूजा एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों का स्वागत किया। इस दौरान गुब्बारा उड़ाया गया साथ ही बच्चों के बीच टॉफी का वितरण किया गया। वहीं काफी समय बाद विद्यालय पहुंचने पर बच्चे काफी गदगद नज़र आए।
इधर शहर के धारियाडीह स्थित ओपन माइंड ए बिरला स्कूल में भी बुधवार से नियमित क्लास शुरू हो गया। यहां गेम खेलकर व डांस कर बच्चों ने इतने दिन बाद स्कूल खुलने पर खुशी जाहिर की। बताया गया कि कोरोना गाइडलाइंस का पूर्णतः अनुपालन किया जा रहा है।
इसी तरह किरण पब्लिक स्कूल, बीएसएम समेत अन्य विद्यालय में कक्षाएं शुरू हो गई है। कक्षाओं को शुरू होने के पूर्व सैनिटाइज किया गया। वहीं बच्चे मास्क लगाकर क्लास पहुंच रहे हैं। कुलमिलाकर इतने लंबे अंतराल पर विद्यालय में बच्चों के पहुंचने से रौनक लौट आई है। वहीं लगभग दो साल के बाद स्कूल आकर बच्चे काफी खुश नजर आ रहे हैं।