
हिरोडीह : थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब बिक्री की सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के कोदम्बरी के 2 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर धंधे में शामिल 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
बताया गया कि गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कोदम्बरी स्थित संजय लाइन होटल में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने मौके से 5 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया. वहीं इस मामले में संजय कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस टीम ने राजेंद्र यादव के घर में छापेमारी कर 10 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त किया. यहां भी पुलिस ने राजेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने उत्पाद विभाग को मामला सौंप दिया है. कार्रवाई में थाना प्रभारी राधेश्याम पांडेय सदलबल मौजूद थे.