
गावां : प्रखंड के हटिया मैदान में इंकालबी नौजवान सभा के साथियों नें जनता के जनसमस्याओं राशन, किराशन, पेंशन एवं आवास को लेकर प्रखंड मुख्यालय घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नुकड़ सभा किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य रूप से जिला कमिटी सदस्य सकलदेव यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप कुमार एवं संचालन अकलेश यादव ने किया।

विज्ञापन
भाकपा माले युवा नेता अकलेश यादव नें कहा कि केंद्र सरकार के खिलाफ एवं महंगाई के विरुद्ध पूरे देश में जनता का आक्रोश साफ दिख रहा है तेल, खाद, बीज, सिंचाई, दवाई, सहित सभी खाद्य पदार्थों को महँगा कर दिया है। इस केंद्र सरकार ने देश के सीधे साधे जनता को जिना मुश्किल कर दिया है । एक ओर जहां चुनाव के समय मोदी सरकार ने बड़े-बड़े वादे कर युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी लेकिन सब जुमला साबित हुआ । भाकपा माले हमेशा से गरीब गुरुबो के हितों की ख़ातिर सड़कों पर लड़ रहा है । अब भाकपा माले के जुझारू कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे। सड़क से सदन तक हुँकार भरेंगे।
मौक़े पर प्रखंड कमिटी सदस्य पवन चौधरी,आनंदी यादव, गौतम कुमार, पिंटू कुमार,बबलू कुमार मौजूद थे।