
गिरिडीह : सिहोडीह पंचायत के बंसुनिया गांव में बुधवार को जन कल्याण संगठन के अध्यक्ष रूपेश कुमार सिंह ने संगठन की ओर से गरीबों के बीच 20 चादर, बच्चों एवं बुजुर्गों को गरम कपड़ा, मिठाई,बिस्किट,ब्रेड, मोमबत्ती, दीपक, तेल, अगरबत्ती का वितरण किया।

विज्ञापन
मौके पर श्री सिंह ने कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य ही यही है कि एकदम पिछड़े इलाकों के लोगों को यथासम्भव सहयोग की जाय और ऐसे लोगों को मदद कर तथा उनको खुशियां देकर उनके आशीर्वाद प्राप्त किया जाय।मौके पर संगठन अध्यक्ष के अलावे अन्य कुछ सदस्य भी शमिल थे।