धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू भूमि पर जबरन हो रहे कार्य को रुकवाने गई तिसरी पुलिस पर पथराव, एक एएसआई घायल
पुलिस ने 7 पर किया नामजद एफआईआर, एक गिरफ्तार
तिसरी: थाना क्षेत्र अंतर्गत घाघरा गांव में शुक्रवार की शाम 144 लागू भूमि पर जबरन हो रहे काम को रुकवाने गई पुलिस टीम पर काम करवा रहे लोगों ने पथराव कर दिया। जिसमें एएसआई आमोद कृष्ण झा घायल हो गए l जिसके बाद पुलिस ने सात लोगों के विरुद्ध कांड संख्या 57/22 दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए सलीम अंसारी नामक एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गिरिडीह जेल भेज दिया। वहीं अन्य छः आरोपी फरार हैं l
बता दे कि घाघरा मौजा में एक जमीन को लेकर सलीम अंसारी और सकीना खातून के बीच जमीन विवाद चल रहा था। जिसके बाद सकीना खातून की अर्जी पर उस भूमि पर धारा 144 लगाई गई थी l इसी बीच दूसरे पक्ष सलीम अंसारी की ओर से उस जमीन पर कार्य किया जा रहा था l जिसे रोकने गई पुलिस टीम पर उक्त लोगों ने पथराव कर दिया l इस मामले में सलीम अंसारी सहित हसीना खातून पति सलीम अंसारी, कमरुन निशा पति अब्दुल मियां, आसमा खातून पति मंजूर मियां, कलीम अंसारी, अशरफ अंसारी और आशिक अंसारी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। तिसरी पुलिस ने कहा कि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास जारी है। जल्द ही सभी की गिरफ्तारी होगी।
रिपोर्ट : चन्दन भारती