बिरनी : प्रखण्ड क्षेत्र के सरिया- राजधनवार मुख्य मार्ग पर सड़क के किनारे पड़े सूखे पेड़ से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है। सरिया- राजधनवार मुख्य मार्ग पर कई सूखे पेड़ है जो कभी भी धराशायी हो सकते हैं। गौर करने वाली बात यह है कि इस सड़क पर प्रतिदिन हजारों छोटी-बड़ी वाहनों का आवागमन होता रहता है।
इस संदर्भ में जब बिरनी अंचलाधिकारी सन्दीप कुमार मधेसिया से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में कई बार जिला अधिकारी को सूचना दी गई है, मगर अभी तक कोई आदेश प्राप्त नहीं हो पाया है।