
गिरिडीह : ओद्योगिक क्षेत्र में व्याप्त प्रदूषण पर रोक लगाए जाने की मांग को लेकर प्रदूषण मुक्ति जन संघर्ष समिति पूर्वांचल, गिरिडीह प्रदर्शन करेगी. इस बाबत जानकारी देते हुए समिति के उपाध्यक्ष पवन राय ने कहा कि पिछले दिनों राज्य स्तर की टीम ने आकर इलाके का दौरा किया था. वहीं इस संबंध में 15 दिनों ने विधानसभा में रिपोर्ट पेश करने की बात कही थी. मगर इस मामले में अबतक कुछ सामने नहीं आया है. कहा कि इलाके में स्थापित विभिन्न फक्ट्रीयों द्वारा भी नियमों की अवहेलना करते हुए इलाके में प्रदूषण फैलाया जा रहा है.

विज्ञापन
बताया कि आगामी 4 मार्च को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के गिरिडीह आगमन पर समिति सदस्य उनसे मुलाकात कर ज्ञापन सौपेंगे. इसके बाद भी अगर इस ओर ध्यान नहीं दिया जाता है तो क्षेत्र के लोग एकजुट होकर आंदोलन करेंगे.