
बेंगाबाद : थाना परिसर में गुरुवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया. इस मौके पर कुल 8 मामले सामने आए. जिसमें तीन मामलों का निपटारा दोनों पक्षों की सहमति से ऑन द स्पॉट कर दिया गया. वहीं 5 मामले में एक पक्ष के नहीं आने के कारण मामले की सुनवाई के लिए आगे की तारीख रखी गयी है.

विज्ञापन
इस संबंध में अंचल अधिकारी डॉ संजय सिंह ने कहा कि यह जमीन संबंधी छोटे बड़े मामले को लेकर प्रत्येक माह में दो बार थाना दिवस का आयोजन किया जा रहा है. इससे जमीन संबधित विवाद कम होंगे.